रामगढ में हाथियों ने चार लोगों को कुचल कर मार डाला, तोडे कई घर और वाहन
रामगढ़, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले में हााथियों का तांडव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में हाथियों के झुंड ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। हाथियों के तांडव से पूरे इलाके में भय का माहौल है। हाथियों के डर से लोग अपने घरों में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में हाथियों ने सीसीएल सुरक्षा गार्ड अमित कुमार, आरा कांटा 4 नंबर निवासी पार्वती देवी, सावित्री देवी और एक बाइक सवार को कुचल कर मार डाला। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। इन हादसों की पुष्टि करते हुए डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए फिलहाल 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। शीघ्र ही आपदा प्रबंधन से 4 लाख रुपये का मुआवजा मृतकों के आश्रितों को दी जाएगी। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों को समझा कर जाम को हटाया गया है।
कच्चे मकानों को तोड़ सात लोगों को किया घायल
मंगलवार की रात हाथियों का झुंड आरा कांटा कोलियरी के रिहायशी इलाके में घुस गया। इसके बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी की स्थिति बन गईा। लोग घरों से निकल कर भागने लगे। इस दौरान आर कांटा चार नंबर मुहल्ले में एक बुजुर्ग महिला पार्वती देवी को हाथियों ने रौंद दिया। साथ ही सड़क के किनारे छुप कर बैठी सावित्री देवी को कुचल कर मार डाला। इसके बाद बाइक से जा रहे एक युवक को भी कुचल डाला। इस दौरान कई कच्चे मकानों को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में आरती देवी, पप्पू साहू सहित कुल सात ग्रामीण घायल हुए हैं।
नया अनाज और दारू की खुशबू से आ रहे हाथी
डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि जंगल में फिलहाल 50 से अधिक हाथी मौजूद हैं। झुंड से अलग होकर हाथी तितर बितर हो चुके हैं। उन लोगों को घरों से नया आनज और महुआ दारू की खुशबू मिल रही है। इसे खाने के लिए वे रिहायशी इलाके में प्रवेश कर रहे हैं।
डीएफओ ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे घरों में देसी शराब स्टोर कर नहीं रखें। घरों से जब भी निकले झुंड में ही निकलें। घर में भी अंदर के कमरों में सोए। रात के समय हमेशा अलर्ट रहें। हाथियों को रिहायशी इलाकों से दूर रहने के लिए वन विभाग की पांच टीम क्षेत्र में मौजूद है। इसके बावजूद उन्होंने सतर्कता बरतने को कहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश