राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : कांके के सदमा गांव में सड़क सुरक्षा चौपाल, ग्रामीणों को दिलाई गई शपथ
रांची, 18 जनवरी (हि.स.)। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को कांके प्रखंड के सदमा गांव में सड़क सुरक्षा को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा माह के 18वें दिन इस कार्यक्रम का आयोजन जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों के साथ सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक परिचर्चा की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित आवागमन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला रोड इंजीनियर एनालिस्ट गौरव कुमार, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, जिला परिषद सदस्य किरण देवी, स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब के निदेशक अनवरूल हक एवं अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पर्वतारोही अवधेश बिहारी लाल, जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप और गोविंद नंद भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला रोड इंजीनियर गौरव कुमार ने ग्रामीणों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, गति सीमा का पालन, ट्रिपल लोडिंग से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और शराब पीकर वाहन न चलाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और सड़क दुर्घटना की स्थिति में वीडियो बनाने के बजाय घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाना जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।
इस दौरान ग्रामीणों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए रोड सेफ्टी बुक का वितरण किया गया तथा सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गई।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे