पतंग उड़ाते समय कांच या नायलॉन के मांझे का प्रयोग न करें : अखिलेश

 


रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के उद्देश्य से गुरूवार को धुर्वा स्थित बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय परिसर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि‍ अखिलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति खुशी का पर्व है, लेकिन ध्यान रहे पतंग उड़ाते समय थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालक फुल फेस हेलमेट पहनें, गर्दन ढककर रखें और धीमी गति से वाहन चलाएं ताकि मांझे से गंभीर चोट से बचा जा सके।

उन्होंने खासकर युवाओं और बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे कांच या नायलॉन के मांझे का प्रयोग न करें। सड़क, बिजली के तारों, ट्रैफिक सिग्नल, हवाई अड्डों व व्यस्त इलाकों के पास पतंग न उड़ाएं। मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में खिलाड़ियों को पतंग, सड़क सुरक्षा टी-शर्ट और भोजन वितरित किया गया। मलखंभ खिलाड़ियों ने पोल, रोप और पिरामिड के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। साथ ही सबों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली, ताकि त्योहार की खुशियां किसी हादसे में न बदलें।

कार्यक्रम में मुख्या रूप से सोहन कुमार प्राचार्य जेम्स फील्ड पब्लिक स्कूल, केपी डे, सरिता कुमारी, शुभम् सिंह, संजय कुमार, अनुष्का कुमारी, जानवी कुमारी, निखिल कुमार सहित मलखंभ खेल से जुड़े लोगों के अनावे सैकड़ों ग्रामीण अभिभावक मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar