नववर्ष पर जिला प्रशासन ने कुष्ठ कॉलोनी के 250 परिवारों के बीच किया कंबल का वितरण

 




रांची, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष पर जिला प्रशासन ने कुष्ठ कॉलोनी के 250 परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।

जगरनाथपुर स्थित कुष्ठ कॉलोनी निर्मल आवास में रह रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत और संवेदनशीलता का संदेश लेकर आई। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने निर्मल आवास पहुंचकर वहां निवासरत सभी 250 परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया। बढ़ती ठंड के बीच जिला प्रशासन की इस मानवीय पहल से लोगों के चेहरों पर संतोष और खुशी स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए मुलायम एवं अच्छी गुणवत्ता के कंबल पाकर कुष्ठ कॉलोनी निर्मल आवास में रह रहे लोगों ने खुशी जाहिर की। लाभुकों ने कहा कि गिरते तापमान के बीच यह कंबल ठंड से बचाव में काफी सहायक होंगे। लोगों ने इस मानवीय पहल के लिए राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरत के समय मिली यह सहायता उनके लिए बड़ी राहत है।

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कुष्ठ कॉलोनी निर्मल आवास में रह रहे लोगों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ की स्थिति की भी जानकारी ली। अधिकांश लोगों ने बताया कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जो लोग किसी कारणवश योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उनके लिए उपायुक्त ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा एवं अपर प्रशासक, नगर निगम को आधार एवं पेंशन से संबंधित विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।

निर्मल आवास में रह रहे लोगों ने संवाद के दौरान उपायुक्त के समक्ष गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या की बात रखी। इस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्मल आवास परिसर में बोरिंग कराने का निर्देश दिया, ताकि आने वाले गर्मी के मौसम में लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल की सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा, अपर प्रशासक नगर निगम संजय कुमार, सिटी मैनेजर मणिकांत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे