सीसीएल मुख्यालय में नववर्ष पर निदेशकों ने की कर्मियों से मुलाकात

 


रांची, 01 जनवरी (हि.स.)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में नववर्ष 2026 के अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र और निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी ने मुख्यालय में कार्यरत सभी कोयला कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई दीं।

निदेशकों ने कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से बात कर हुए उनका कुशलक्षेम जाना और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीसीएल की प्रगति और उपलब्धियों के पीछे कर्मियों की कड़ी मेहनत, निष्ठा और समर्पण की अहम भूमिका है।

नववर्ष के अवसर पर उन्होंने सभी कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में निरंतर सफलता की कामना की।

इस दौरान अपनत्व के प्रतीक के रूप में निदेशकों ने कोयला कर्मियों को उपहार स्वरूप पेन भी भेंट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak