जिला अनलोकेटेड फंड के तहत हो रहे विकास कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

 


रामगढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले में अनाबद्ध निधि (अनलोकेटेड फंड) से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को की। उन्होंने पिछले तीन वर्षों से लंबित सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान डीसी ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश पर किए गए कार्यों की जानकारी डीपीओ संतोष भगत से ली। उन्होंने अनाबद्ध निधि के तहत संचालित विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही सभी कार्यकारी एजेंसियों को उनके तहत किए जा रहे हैं योजनाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश

योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। उन्‍होंने समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2023- 24 , 2024-25 एवं 2025-26 में स्वीकृत योजनाओं को पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सहायक अभियंताओं को योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। डीसी ने सभी प्रक्रियां पूर्ण करने केबाद ही योजनाओं में निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश