रांची में नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 


-पहाड़ी मंदिर से दुर्गा बाड़ी तक पूजा-अर्चना का दाैर चला

रांची, 01 जनवरी (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष 2026 की शुरुआत पर गुरुवार को राजधानी रांची के सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग परिवार सहित भगवान के दर्शन कर नए वर्ष की शुरुआत की तथा बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि एवं सुख-शांति की कामना की।

सुबह से ही रांची के पहाड़ी मंदिर, चुटिया के सुरेश्वर धाम, मेन रोड के काली मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा बाड़ी, रातू रोड के दुर्गा मंदिर सहित अन्य मुहल्लों के मंदिरों में सुबह से ही लोग पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए दिखे। लोगों ने परिवार के साथ नए वर्ष की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ की। लोगों ने इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख शांति की कामना की।

रांची के पहाड़ी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस के जवान और स्वयंसेवक मुस्तैदी से जुटे रहे।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बुधवार को बताया कि भीड़ के मद्देनजर पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकिक श्रद्धालुओं काे काेई असुविधा न हाे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे