सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर गोली चलाने का एक आरोपित गिरफ्तार
रांची, 18 दिसंबर (हि.स.)। रांची पुलिस ने सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर गोली चलाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान चंदन के रूप में हुई है। उसे रांची से ही पकड़ा गया है।
पुलिस के मुताबिक रांची एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दलादली ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और गोलीबारी की वारदात में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल आरोपित चंदन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर अब रांची पुलिस इस पूरी घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घटना 15 अक्टूबर की है। कटहल मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आरोपितों ने सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू को निशाना बनाकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रांची के पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे