पथरगामा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से नाै गाय बरामद

 

गोड्डा, 18 दिसंबर (हि.स.)। पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित छापेमारी में एक पिकअप वाहन से नाै गायों को बरामद किया गया।

पुलिस ने सभी गायों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए पिकअप वाहन सहित उन्हें जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और संबंधित धाराओं में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पशु तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार