कांग्रेस का एससी विभाग संगठित तरीके से अपनी मांगों एवं मुद्दों को सरकार के समक्ष रखेगा: राहुल
रांची, 27 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति (एससी) विभाग के जिला अध्यक्षों और कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कांग्रेस भवन स्थित लंबोदर पाठक सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान संगठन विस्तार, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका, सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों और आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी राहुल राज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश तथा प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष केदार पासवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश कार्यालय प्रभारी राजू राम ने किया।
बैठक के बाद अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी राहुल राज ने बताया कि राज्य में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति विभाग को सशक्त बनाने के विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। यह तय किया गया है कि अनुसूचित वर्ग को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों की प्रभावी प्राप्ति के लिए विभाग सुनियोजित और संगठित तरीके से अपनी मांगों एवं मुद्दों को सरकार के समक्ष रखेगा।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के लोग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा और सक्रियता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) और प्रदेश कांग्रेस कमिटी से प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश भर के सभी जिलों के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजू दास, पिंटू कुमार तुरी, भुनेश्वर राम, मुकेश कुमार पासवान, सुदेश राम, दशरथ पासवान, सोनू नायक, मनोज कुमार पासवान, प्रशांत किशोर, अमल दास, शंभू रविदास, संजय पासवान, सुनिता मुखी सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak