स्थापना दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित
रामगढ़, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले में 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी के मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के स्थापना दिवस के प्रभारी संजय साह ने की।
इस दौरान विधायक सह जिलाध्यक्ष ममता देवी के निर्देश पर सभी वार्ड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों को पार्टी का झंडा प्रभारी संजय साह ने दिया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा की जाएगी। प्रभारी संजय साह ने स्थापना दिवस कार्यक्रम को सभी वार्ड में उत्सव के तौर पर मनाने का निर्देश दिया।
साथ ही इस अवसर पर देश की आजादी में कांग्रेस की भूमिका, जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में औद्योगिक क्रांति, राजीव गांधी के कार्यकाल में संचार क्रांति और इंदिरा गांधी के कार्यकाल एवं राहुल गांधी की ओर से दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिला अल्पसंख्यकों के लिए किया जा रहे संघर्ष पर चर्चा किया जाएगा।
बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव सीपी संतन, वरिष्ठ नेता भीम साव, जवाहर बाल मंच के प्रदेश अध्यक्ष तारीख अनवर, अनिल नायक, आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गगन करमाली सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश