शिशु मंदिर में मनी मालवीय और वाजपेयी की जयंती
रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में गुरुवार को भारत रत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय की वंदना सभा में विद्यार्थियों ने दोनों महान विभूतियों के जीवन, विचार और राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य राजेश पाठक ने महामना मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों, मूल्यों और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों का जीवन त्याग, सेवा और समर्पण का प्रतीक है।
विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार ने अपने संबोधन में पंडित मदन मोहन मालवीय को महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद और भारतीय संस्कृति के प्रबल संवाहक बताया। उन्होंने चौरी-चौरा कांड का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार महामना ने निर्भीक और सशक्त वकालत के माध्यम से आरोपितों को फांसी की सजा से बचाया। साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में उनके ऐतिहासिक योगदान को भी रेखांकित किया।
मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों से इन महान व्यक्तित्वों के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य मीना कुमारी, माध्यमिक खंड की प्रभारी शुभश्री तिवारी सहित अन्य आचार्य और छात्र मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar