इंजीनियर के घर सीबीआई की छापेमारी
Dec 24, 2025, 16:06 IST
दुमका,24 दिसंबर (हि.स.)। शहर के डंगालपाड़ा इलाके में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई )ने बड़ी कार्रवाई की है। धनबाद सीबीआई की टीम ने इंजीनियर मो काशिफ शमीम के आवास पर सुबह करीब 6 बजे छापेमारी शुरू की। काशिफ शमीम वर्तमान में ओडिशा के भुनेश्वर में कार्यरत बताए जा रहे हैं ।
सीबीआई अधिकारियों ने करीब छह घंटे तक घर में मौजूद कागजातों की गहन जांच की। इस दौरान टीम ने कई दस्तावेज खंगाले और कुछ अहम कागजात अपने साथ ले गई।
छापेमारी के दौरान घर में पूछताछ भी की गई। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह छापेमारी की है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार