मिथिला मंच का कैलेंडर विमोचन सह पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न
रांची, 28 दिसंबर (हि.स.)। रांची के अरगोड़ा तालाब के निकट स्थित लेक गार्डन मैरेज हॉल में झारखंड मिथिला मंच की ओर से आयोजित कैलेंडर सह पंचांग विमोचन और पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंच की ओर से प्रकाशित कैलेंडर और पंचांग का विमोचन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, श्रीपाल झा, आरसी चौधरी, अवध किशोर झा, संतोष झा, मनोज मिश्र, सतीश झा, सर्वजीत चौधरी ने संयुक्त रुप से किया।
कार्यक्रम में मंच के अनेक गणमान्य सदस्य और मिथिला समाज के लोग उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सियाराम झा और डॉ कृष्णमोहन झा मोहन ने काव्य पाठ कर मैथिली काव्य की छटा विखेर दी।
वहीं प्रख्यात गायक पंकज झा और स्निग्धा के विद्यापति गीत और पारंपरिक गायन ने पूरे सभागार को सम्मोहित कर दिया।
आयोजकों की ओर से इस अवसर पर 1000 से अधिक कैलेंडर और पंचांग मिथिला भाषियों के बीच वितरित किए गए। मंच की ओर से समस्त मिथिला भाषाभाषियों से यह अनुरोध किया गया कि जिन्हें अभी तक कैलेंडर या पंचांग प्राप्त नहीं हो सका है, वे झारखंड मिथिला मंच के कार्यालय से आकर कैलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जानकी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता झा, सचिव निशा झा, कोषाध्यक्ष उषा झा और सचिन्द्र मोहन झा, सुजीत झा, संजीत झा, सहित मंच से जुड़े अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे