अपहृत बच्चों की बरामदगी भाजपा के दबाव व आंदोलन का परिणाम : आदित्य साहू

 




रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। रांची से लापता अंश और अंशिका के बाद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 12 अपहृत बच्चों तथा सोमवार को सिलदिरी, शंकरघाट से कन्हैया कुमार की सकुशल बरामदगी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने जन आंदोलन का परिणाम बताया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा के निरंतर दबाव और संघर्ष के कारण कई माताओं की गोद सूनी होने से बची है, हालांकि राज्य में अभी भी सैकड़ों अपहृत बच्चों की बरामदगी शेष है।

सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आदित्य साहू ने झारखंड पुलिस को सफल कार्रवाई के लिए बधाई दी, लेकिन साथ ही पुलिस की पूर्व सक्रियता पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का मूल कर्तव्य जनता का सहारा बनना और गरीब व असहाय वर्गों की सहायता करना है। बावजूद इसके, जिस तरह से राज्य में महीनों से बच्चा अपहरण गिरोह सक्रिय रहे और सैकड़ों बच्चों का अपहरण हुआ, उससे यह स्पष्ट होता है कि पहले पुलिस की कार्रवाई अपेक्षित स्तर पर नहीं थी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपहृत बच्चों में अधिकांश गरीब और निर्धन परिवारों से आते हैं। ऐसे परिवार कई बार सामाजिक और आर्थिक कमजोरियों के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज कराने तक की स्थिति में नहीं होते। कई मामलों में परिजन कुछ दिनों तक रो-बिलखकर स्वयं को समझा लेते हैं और उम्मीद में रहते हैं कि बच्चा लौट आएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस को राज्य की जनता की भावनाओं और सामाजिक परिस्थितियों को समझते हुए अधिक संवेदनशील रवैया अपनाने की आवश्यकता है, विशेषकर गांवों के सीधे-साधे लोगों के साथ।

आदित्य साहू ने कहा कि जिन माता-पिता के बच्चे लापता हो जाते हैं, वे गहरे मानसिक दबाव और पीड़ा से गुजरते हैं। ऐसे परिवारों को केवल कानूनी सहायता ही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना, चिकित्सकीय सहयोग और आर्थिक मदद की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने मांग की कि पकड़े गए बच्चा अपहरण गिरोहों से कड़ाई से पूछताछ की जाए और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो, ताकि राज्य में सक्रिय पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके और सभी अपहृत बच्चों की बरामदगी संभव हो सके।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन और राज्य पुलिस से इस अभियान को निरंतर और व्यापक स्तर पर जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने विशेष रूप से जमशेदपुर से अपहृत व्यवसायी पुत्र कैरव गांधी तथा तिलैया से अपहृत एक अन्य बच्चे की शीघ्र बरामदगी की मांग की।

साहू ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को अपहृत बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच और आवश्यक आर्थिक सहायता की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अंत में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिनके निरंतर आंदोलन और प्रयासों के कारण अपहृत बच्चों की बरामदगी संभव हो सकी।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे