पावर लिफ्टिंग में भास्कर ने हासिल किया गोल्ड मेडल, किया गया सम्मानित
रामगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के भास्कर वर्मा ने पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। शनिवार को श्री श्याम दीवाने परिवार अध्यक्ष और एकल परिवार के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया।
संस्था के जिला उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि भास्कर ने नेशनल चैंपियनशिप बेंच प्रेस प्रतियोगिता वेट कैटिगिरी 120 सब जूनियर पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। भास्कर वर्मा ने नेशनल चैंपियनशिप बेंच प्रेस की आयोजित प्रतियोगिता फरीदाबाद में 9 जनवरी को झारखंड का नेतृत्व किया। भास्कर की इस उपलब्धि से रामगढ़ और झारखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
भास्कर वर्मा को पुष्प गुच्छ, माल्यार्पण, अंग वस्त्र देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
वहीं मौके पर भास्कर वर्मा ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी अगली उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर होगी। एक एथलीट का लक्ष्य विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा को विकसित करना है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता विजय जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, ब्रजेश पाठक, शिवकुमार महतो, उज्जवल महतो, अर्जुन अग्रवाल, नीतीश कुमार, सुशील सिंह, मनीष पॉल, रॉबिन गुप्ता जैसे प्रमुख लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश