बीसीआइ की बैठक में व्यावसायिक कार्यों की समीक्षा
रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की मासिक बैठक शनिवार को हुई।
बैठक में बीते माह के व्यावसायिक कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें सदस्यों ने आपसी रेफरेंस के माध्यम से एक करोड़ 40 लाख रुपये का व्यापार होने की बातें कही। सदस्यों ने इस व्यापार को बीसीआइ प्लेटिनम की मजबूत नेटवर्किंग व्यवस्था बताया।
इस अवसर पर बीसीआइ के प्रबंध निदेशक धीरज ग्रोवर, निदेशक शिव कुमार और रमेश कुमार ने सदस्यों को संबोधित करते हुए आपसी सहयोग और सामूहिक विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बीसीआइ केवल व्यापार बढ़ाने का मंच नहीं, बल्कि सीख, नेटवर्किंग और सहयोग की संस्कृति विकसित करने का प्रयास है। उन्होंने सदस्यों से नए वर्ष में अपने कारोबार को नई दिशा देने और लक्ष्यों को दोगुना करने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान सुजीत कुमार ने अकाउंट से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों को व्यावहारिक जानकारी दी।
वहीं एजुकेशन सेशन में राजीव शर्मा ने स्टाफ मैनेजमेंट विषय पर उपयोगी प्रशिक्षण देकर सदस्यों को बेहतर टीम प्रबंधन के गुर सिखाए।
कार्यक्रम में सचिव रोहन साहा सहित कई सदस्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar