फाइलेरिया रोधी दवाओं का 619 बूथों पर 10 फरवरी को हाेगा वितरण

 


रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। रांची जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कार्यालय कक्ष में ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 फरवरी 2026 को रांची जिले के कांके, सोनाहातू और तमाड़ प्रखंडों में कुल 619 बूथों पर फाइलेरिया रोधी दवाओं का वितरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत 4.91 लाख से अधिक लक्षित आबादी को डीईसी और एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।

उपायुक्त ने सभी समुदायों और धर्मों के लोगों से दवा सेवन में सक्रिय भागीदारी की अपील की और कहा कि फाइलेरिया पूरी तरह रोकथाम योग्य बीमारी है। उन्होंने जीविका से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। मौके पर उपायुक्त ने सभी विभागों से समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्या रूप से उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar