अन्नपूर्णा सेवा ने 13 वें वर्ष में किया प्रवेश, 18.44 लाख लोग हुए लाभान्वित

 


रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। माहेश्वरी सभा की ओर से संचालित श्री अन्नपूर्णा सेवा

अपने 13 वें वर्ष में प्रवेश किया। विगत 12 वर्षों से माहेश्वरी सभा की ओर से यह सेवा पूर्णतः निस्वार्थ सेवा-भाव से संचालित की जा रही है।

इसके अंतर्गत प्रतिदिन लगभग सैकडों जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

अन्नपूर्णा सेवा के जरिए अब तक कुल 18,44,762 से अधिक लोग इस सेवा का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। यह सेवा आगे भी समाज-कल्याण की भावना के साथ निरंतर संचालित की जाएगी।

इस अवसर पर आयोजित वार्षिक समारोह में समाजोपयोगी विभिन्न कार्यक्रम और भावी योजनाओं पर चर्चा की गई। अन्नपूर्णा सेवा में सेवा दे रहे सेवादारों के बीच आह्वान किया गया कि समाज के अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ें और अन्य सामाजिक मुद्दों के समाधान के लिए भी मंच को सशक्त बनाएं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुकेश काबरा ने कहा कि समाज में भोजन की बर्बादी रोकना अत्यंत जरूरी है। विशेषकर विवाह और अन्य आयोजनों में भोजन के दुरुपयोग और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण होना चाहिए।

साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी चर्चा की गई, जिसकी सभी सामाजिक संगठनों ने कडी निंदा की।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि राजीव मित्तल, विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम में सैकडों समाजिक कार्यकर्ताओं सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में रांची के विधायक सीपी सिंह भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थितजनों ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से मुकेश काबरा अशोक साबू, राजकुमार मारू, शिव शंकर साबू सहित कई गणमान्य और महिलाएं उपस्थित थे।

सभी उपस्थितजनों ने निस्वार्थ सेवा भाव से इस सामाजिक कार्य को आगे बढ़ाने में निरंतर सहयोग देने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak