अग्रवाल क्रिकेट लीग सीजन-4 का समापन, माइटी मेवेरिक्स बनी विजेता
रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। रांची जिमखाना क्लब ग्राउंड में अग्रवाल युवा सभा के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अग्रवाल क्रिकेट लीग (सीजन-4) का सोमवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम माइटी मेवेरिक्स ने टीम दादी सेना को 52 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
सभा के प्रवक्ता अरुण पोद्दार एवं मीडिया प्रभारी सुमित महालका ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमों के 104 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान 12 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेले गए।
व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर विनायक सोंथालिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आयुष अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, तनुज सर्राफ को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और अनिरुद्ध चौधरी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
सभा के अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला ने आयोजन की सफलता पर सभी प्रायोजकों, खिलाड़ियों और सभा के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट से न केवल मनोरंजन हुआ, बल्कि युवाओं में खेल भावना, उत्साह और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि अग्रवाल युवा सभा भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों का निरंतर आयोजन करती रहेगी।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों एवं सभा सदस्यों के लिए खान-पान की समुचित व्यवस्था की गई थी।
इस आयोजन में खेलकूद प्रभारी के रूप में आभाष बथवाल और विवेक लोहिया ने अहम भूमिका निभाई। वहीं कार्यक्रम संयोजन की जिम्मेदारी सौरव बजाज, सन्नी टिबड़ेवाल और अरुण पोद्दार ने संभाली। सह संयोजक के रूप में अनीश सरावगी, राहुल अग्रवाल, श्रेय जालान और तरुण सर्राफ ने भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar