अदाणी फाउंडेशन की पहल से गोंदुलपारा परियोजना क्षेत्र की तीन बेटियां बनेंगी फायर फाइटर

 


हजारीबाग, 13 जनवरी (हि.स.)। अदाणी फाउंडेशन ने गोंदुलपारा खनन परियोजना से प्रभावित परिवारों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरणादायी पहल की है। परियोजना क्षेत्र की तीन बालिकाओं का चयन फायर फाइटिंग जैसी चुनौतीपूर्ण और सम्मानजनक प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए किया गया है। इनमें दो बालिकाएं गाली गांव तथा एक बालिका चंदौल गांव की निवासी है।

इसके साथ ही गोंदुलपारा और चंदौल पंचायत से चार युवकों का चयन अहमदाबाद स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी) में विशेष प्रशिक्षण के लिए किया गया है। इन युवकों को तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें रोजगार से जोड़े जाने की व्यवस्था की जाएगी।

अदाणी फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि चयनित तीनों बालिकाओं को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग, नागपुर में छह माह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। यह प्रशिक्षण फायर फाइटिंग, फायर सेफ्टी, रेस्क्यू ऑपरेशन और इंडस्ट्रियल सेफ्टी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित होगा। फाउंडेशन के सहयोग से सभी छात्राएं नागपुर स्थित प्रशिक्षण संस्थान पहुंच चुकी हैं, जहां शीघ्र ही उनका प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

फाउंडेशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद इन बालिकाओं को फायर एंड सेफ्टी विभाग में रोजगार दिलाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा, जिससे कि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें।

उल्लेखनीय है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग, नागपुर देश के अग्रणी और प्रतिष्ठित फायर सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थानों में शामिल है। यहां अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से प्रायोगिक और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे प्रशिक्षु वास्तविक आपात परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम बनते हैं। इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उद्योग, कारखानों, विद्युत परियोजनाओं, खनन क्षेत्र, हवाईअड्डों और बड़े कॉर्पोरेट प्रतिष्ठानों में फायर एंड सेफ्टी से जुड़े रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध होते हैं।

अदाणी फाउंडेशन हजारीबाग जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, खेल और आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में लगातार कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियों का संचालन कर रहा है। स्कूलों में शैक्षणिक सहयोग, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग और ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से फाउंडेशन क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे