गढ़वा में आयोजित होने वाले अभाविप के 26वें प्रदेश अधिवेशन का कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह करेंगे उद्घाटन
रांची, 20 दिसंबर (हि.स.)। गढ़वा के रामलला मंदिर परिसर में 25 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का चार दिवसीय 26वां प्रदेश अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर परिषद की प्रदर्शनी का उद्घाटन नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह द्वारा संध्या 3 बजे किया जाएगा।
प्रदर्शनी का नाम प्रा. यशवंत राव केलकर मंडपम रखा गया है और इसे परिषद के कार्यकर्ताओं ने तैयार किया है। इसमें एक साल के रचनात्मक कार्यक्रमों की झलक, संविधान के 75 वर्ष, आपातकाल के 50 वर्ष और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती की तस्वीरों के माध्यम से ऐतिहासिक और तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत की जाएगी।
अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख मंजुल शुक्ला ने बताया कि यह प्रदर्शनी किसी भी अधिवेशन का मुख्य आकर्षण होती है और इसे पूरी तरह परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किया गया है। उद्घाटन समारोह में जिले भर के विद्यार्थी, शिक्षाविद् और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे तथा रचनात्मक तरीके से अपने प्रदेश और कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे।----------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे