पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया 70 टन अवैध कोयला, पांच पर प्राथमिकी दर्ज
रामगढ़, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले में दो लोगों की ओर से सहयोगियों के साथ मिलकर कोयले का खनन करने के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खनन कार्य को रोक दिया गया। अवैध खनन करने का आरोप अनूप पाठक और शालू खान पर लगाया है। मामले में एसपी अजय कुमार की सक्रियता से कोयला के अवैध कारोबार को ठप किया गया।
उपर्युक्त दोनों आरोपितों की ओर से खनन किए गए कोयला का अवैध भंडारण हेसला स्थित शालू खान उर्फ सलमान खान के गोल भट्ठे में किया गया था। इसे लेकर एसपी के निर्देश पर रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने छापेमारी की और गोल भट्ठे से लगभग 70 टन अवैध कोयला जब्त कर लिया।
एसपी ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सृूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना अन्तर्गत महुआटांड, हेसला स्थित शालू उर्फ सलमान खान के गोल भट्ठा कैम्पस में अवैध रुप से चोरी का कोयला का भंडारण किया गया है। जिसे कुछ कोयला कारोबारियों की ओर से ऊंची कीमत पर बेचने की योजना बनाई जा रही है। गठित टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए महुआटाड, हेसला स्थित शालू उर्फ सलमान खान के गोल भट्ठे कैम्पस से 70 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।
मामले में पुलिस ने भंडारण किये गये कोयला के मालिक के संबंध में पूछ-ताछ किया, लेकिन कोई व्यक्ति न तो उपस्थित हुआ और न ही कोयले का वैध कागजात प्रस्तुत कर सका। इसके अलावा भंडारित किए गये कोयले से संबंधित भूमि के संबंध में भी किसी भूस्वामी ने उपस्थित होकर पक्ष नहीं रखा।
इस मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें अनुप पाठक, शालू खान उर्फ सलमान खान, अमन खान, संजर खान और भूमि मालिक शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश