वोटिंग से पहले सभी बूथों का करें मुआयना, समय पर होगा मॉक पोल : डीसी

 






सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ डीसी एसपी ने की बैठक

रामगढ़, 17 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव संपन्न करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट के बीच बेहतर समन्वय में होना चाहिए। इस उद्देश्य से गुरुवार को रामगढ़ टाउन हॉल में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ डीसी एसपी ने एक अहम बैठक की। इस दौरान आचार संहिता के नियमों के साथ-साथ दंडाधिकारियों और पुलिस के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया। डीसी चंदन कुमार ने चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को वोटिंग के पहले एवं वोटिंग के दिन किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया।

उन्होंने वोटिंग के पहले सभी बूथों का विजिट करते हुए वहाँ के मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करते हुए संबंधित बीडीओ एवं सीओ को अवगत कराने का निर्देश दिया। डीसी ने सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति पैसों अथवा बाहुबल से किसी को वोटिंग देने से न रोके या वोटिंग में किसी व तरह का व्यवधान उत्पन्न न करे। साथ ही उन्होंने वोटिंग के दिन सही तरीके से मॉकपोल करते हुए सभी प्रकार के प्रपत्रों को सही सही भरने का निर्देश दिया।

चेक पोस्ट का करें निरीक्षण, निर्देशों का करें पालन : एसपी

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को प्राप्त दिशानिर्देश के अनुसार ही कार्यों को सम्पन्न करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी चेक पोस्टों का रोजाना विजिट करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सही समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की बात कही।

समन्वय स्थापित कर अधिकारी करें काम: एसडीओ

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने उपस्थित सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र के वोटर के साथ समन्वय स्थापित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोटिंग में कोई समस्या ना हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही उन्होंने दिए गए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रकार के प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया एवं उपस्थित सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को बिंदुवार उनके कार्यों से अवगत कराया तथा उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का भी निपटारा किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश