रामगढ़ में इनर व्हील क्लब ने लगवाईं सोलर स्ट्रीट लाइट

 


रामगढ़, 6 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ में इनर व्हील क्लब की ओर से शनिवार को सुभाष चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर और ट्रेकर स्टैंड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई गई। इन लाइटों के लगने से स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और यात्रियों को अब रात के समय बेहतर रोशनी और सुरक्षा उपलब्ध होगी।

क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने बताया कि दुर्गा मंदिर क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त शाम के समय पहुंचते हैं, लेकिन प्रकाश की कमी से उन्हें परेशानी होती थी। वहीं ट्रेकर स्टैंड के आसपास भी अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा से संचालित यह स्ट्रीट लाइटें पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत को ध्यान में रखकर लगाई गई हैं।

श्रॉफ ने कहा कि यह पहल क्लब की ओर से सामाजिक जिम्मेदारी और सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र में सुरक्षित माहौल बनेगा।

इस अवसर पर जनेशा वडेरा, निधि चौधरी, नीरु साहनी, रंजू अग्रवाल, अनुराधा श्रॉफ, राजिंदर बुडवाल, दीपा वडेरा, पिंकी गांधी, मनबीर कौर, जसमीत कौर, श्वेता जैन, जसबिंदर होरा, प्रियंका जैन, पिंकी बंसल, मधु अग्रवाल, नवालजीत कौर, हरमीत कौर सहित इनर व्हील क्लब की अन्य सदस्य उपस्थित थीं।---------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश