रामगढ़ में इनर व्हील क्लब ने लगवाया दिशा सूचक

 




रामगढ़, 19 दिसंबर (हि.स.)। इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ द्वारा शहर के सबसे व्यस्त चौराह सुभाष चौक पर चारों दिशाओं में दिखाई देने वाला दिशासूचक स्थापित किया गया। यह चौराहा नगर का प्रमुख चार-मार्गीय जंक्शन है। जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन और राहगीर गुजरते हैं। इस स्थान पर लगाए गए दिशा सूचक से यात्रियों एवं आम नागरिकों को सही दिशा संबंधी जानकारी प्राप्त होगी। इस पहल के माध्यम से इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है।

क्लब का उद्देश्य भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से नगर के विकास में सक्रिय योगदान देना है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा नमिता श्रॉफ सहित जनेशा वडेरा, निधि चौधरी, नीरू साहनी, रंजू अग्रवाल, अनुराधा श्रॉफ, राजिंदर बुड़वाल, दीपा वडेरा, मनबीर कौर, श्वेता जैन, जसबिंदर होरा, पिंकी बंसल, हरमीत कौर एवं मधु अग्रवाल उपस्थित रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश