वाहन की चपेट में घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत
Feb 27, 2024, 19:50 IST
खूंटी, 27 फ़रवरी (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की सदर अस्पताल खूंटी में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई।
मृतक की पहचान खूंटी थानांतर्गत जिलिंगा भंडरा गांव निवासी मंगल प्रधान (55) के रूप में हुई। अस्पताल में घायल की मौत होने की सूचना मिलने पर खूंटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल