इंजीनियरिंग के छात्र का शव रेलवे ट्रैक से मिला
पलामू, 2 दिसंबर (हि.स.)। डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के बिस्फुटा रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक से शुक्रवार की देर शाम इंजीनियरिंग के छात्र लव कुमार (21) का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टीओपी 3 के प्रभारी मंटूस महतो और उनके जवानों ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया। रात तक शव की पहचान नहीं हुई थी। शनिवार सुबह शव की पहचान हुई।
इधर पोस्टमार्टम कराने आए लव के पिता अशोक कुमार ने बताया कि लव को उसके दोस्तों के साथ शुक्रवार की शाम 4.30 बजे पुलिस लाइन के पास एक चाय दुकान में बैठा देखा था। उसके बाद देर शाम उसका शव बिस्फुटा रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक से बरामद होने की सूचना मिली। इस बीच उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पाया था। पुलिस से शव बरामद होने के संबंध में जानकारी मिली। शनिवार सुबह में एमएमसीएच पहुंचकर उसकी पहचान की।
मृतक के पिता ने बताया कि लव रांची में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर डालटनगंज में अभी कंम्प्यूटर की तैयारी कर रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप