इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से ट्रेनों पर दबाव, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की अतिरिक्त कोच लगाने की मांग

 


रांची, 7 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रांची से इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ अब रेलवे पर निर्भर हो रही है। स्थितियों को देखते हुए झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रांची रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की है।

चेंबर की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उड़ानें रद्द होने की वजह से अचानक यात्री संख्या बढ़ी है। इसके कारण रांची रेल मंडल की ट्रेनों में सीटों की तुलना में प्रतीक्षा सूची तेजी से बढ़ रही है और यात्रियों को टिकट की उपलब्धता में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

चेंबर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति में यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मांग की कि मांग और प्रतीक्षा सूची के विश्लेषण के आधार पर अधिक भीड़ वाली ट्रेनों में तुरंत अतिरिक्त कोच जोड़े जाएं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

वहीं, डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी ने कहा कि वर्तमान स्थिति असामान्य है और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शादी का मौसम, प्रतियोगी परीक्षाएं और इलाज के लिए यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ने से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से तत्काल विशेष पहल करने और अधिक ट्रेनों में कोच वृद्धि की मांग की।

उन्होंने उम्मीद जताई कि रेलवे जल्द निर्णय लेकर यात्रियों की असुविधा कम करेगी।---------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak