खूंटी में बालू का अवैध परिवहन करते छह टैक्टर जब्त
May 22, 2024, 19:40 IST
खूंटी, 22 मई (हि.स.)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक और जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में खूंटी थाना पुलिस द्वारा बुधवार को खूंटी थाना क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया।
छापामारी के दौरान चुकरू मोड़ मोड रेमता डैम के पास बालू खनिज परिवहन करते छह ट्रैक्टरों को बालू सहित जब्त किया गया। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अग्रतार विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। सीडीपीओ वरूण रजक ने बताया की जब सभी ट्रैक्टरों पर 100-100 घन फीट अवैध बालू लदा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल