पुआल लदे पिकअप वैन से पुलिस ने जब्त किया 360 किलो अवैध अफीम का डोडा

 




खूंटी, 21 मार्च (हि.स.) । पुलिस की आखों में धूल झोंक कर अफीम के तस्कर हर दिन नये तरीके निकालते रहते हैं, ताकि आसानी से अफीम और डोडा की तस्करी की जा सके। ऐसा ही मामला बुधवार को आया, जब पलिस ने पुआल लदे एक पिक अप वैन से भारी मात्रा में अफीम का डोडा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अफीम का डोडा ले जाने वाले हैं। एसपी ने छापामर टीम का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने बुधवार को पोसेया गांव के समीप एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर एक मारुति पिकअप वैन से 21 बोरों में भरकर तस्करी के लिए अन्यत्र ले जाये जा रहे 306 किलो अवैध अफीम का डोडा जब्त किया। यह जानकारी गुरुवार को खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने गुरुवार को खूंटी थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामार टीम जब वहां एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी, उसी समय पुआल लदे उक्त पिकअप वैन के चालक और उसमें सवार लोगों ने दूर से ही पुलिस टीम को देख लिया और सड़क किनारे वाहन को खडा कर वहां से फरार हो गए। संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे खड़े उक्त पिकअप वैन की जब पुलिस ने जांच की, तो पुआल के नीचे छिपा कर रखे गये 21 बोरों में भरे अफीम का डोडा मिला। इस पर वाहन सहित अफीम डोडा को जब्त कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल