राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें : कालीचरण मुंडा

 


खूंटी , 07 मई (हि. स.)। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को मुरहू प्रखंड के मुरहू, डुडरी, कोड़ाकेल, गनालोया, हस्सा, गज गांव में डोर टू डोर संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में मुझे चुनाव चिह्न हाथ छाप पर वोट दे कर विजय बनायें। वे मुंडा ने कहा कि अगर भाजपा पुनः केंद्र की सत्ता में आती है, तो हम सभी आदिवासी-मूलवासी का आस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा हैं। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने हुटार, सिलादोन और मरगहदा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गठबंधन के समर्थकों की मेहनत से लग रहा कि जीत तो निश्चित है, पर अपने विरोधी को कमजोर नहीं समझना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल