रांची विवि में हूल दिवस का अवकाश 30 को

 




रांची, 28 जून (हि.स.)। रांची विश्वविद्यालय में संथाल हूल दिवस का अवकाश 30 जून को रहेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने शनिवार को अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के 31 दिसंबर 2024 की अधिसूचना में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हूल दिवस 30 जून 1855 को सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के नेतृत्व में हुए संथाल विद्रोह की याद में मनाया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak