पलामू में हड़ताल पर रहे बीएसएसआर यूनियन के सदस्य, मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

 


पलामू, 20 दिसंबर (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर बीएसएसआर यूनियन के सभी सदस्य बुधवार को एकदिवसीय हड़ताल पर रहे। डालटनगंज इकाई के सभी सदस्यों ने सेल्स प्रमोशन का कार्य संपूर्ण रूप से बंद रखा। हड़ताल को लेकर सुबह 7 बजे शहर के विभिन्न स्थानों पर दवा एवं विक्रय प्रतिनिधि इकट्ठा हुए एवं निगरानी रखी। इसके बाद 11 बजे शहर के छहमुहान पर एकत्रित होकर मांगों के समर्थन में रैली निकालकर प्रदर्शन किया।

हड़ताल के दौरान केंद्र सरकार, दवा एवं अन्य उद्योग के नियोक्ताओं से आठ मांगे पूरी करने का आग्रह किया गया, जिसमें मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए लागू सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज (कंडीशन ऑफ सर्विसेज) एक्ट, 1976 को बरकरार रखते हुए लागू किया जाये, मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए निर्धारित काम की वैधानिक कार्य नियमावली तैयार किया जाये, काम करने के अधिकार के तहत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के कार्य स्थल, सरकारी अस्पताल एवं संस्थाओं के प्रवेश पर लगे सभी प्रकार के प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये, दवा और सभी प्रकार की चिकित्सा उपकरणों के मूल्य पर लगे जीएसटी को खत्म कर और उनकी कीमत पर नियंत्रण करके कीमत को कम किया जाये, डाटा प्राइवेसी की रक्षा करने आदि शामिल हैं।

हड़ताल में विकास कुमार, सुनील कुमार भगत, संजीव कुमार, ध्रुव सिंह चौहान, अरविंद कुमार, गौतम कुमार, नित्यानंद पाठक, राजेश कुमार, अवधेश कुमार, विकास तिवारी, कमलेश प्रसाद, शंभू कुमार सुमन, संजय प्रसाद, आनंदकांत शर्मा, दीपांशु गौरव, दीपक कुमार, विकास उपाध्याय, राकेश कुमार, अमित आनंद, दीपा कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, सौरव सिंह, राकेश कुमार गिरिएगे, प्रियरंजन सिंह, राहुल पांडेय, अभिनव कुमार, सोमेश कुमार साहा, चंदन कुमार शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश