हरिहरगंज व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में तीन घंटे तक थाना घेरकर प्रदर्शन, बाजार बंद
पलामू, 19 जनवरी (हि.स.)। छतरपुर थाना से महज 200 किलोमीटर दूर व्यवसायी शुभम गुप्ता की गोली मारकर हुई हत्या के बाद परिजन, व्यवसायी एवं स्थानीय लोगाें में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
हत्यारों की गिरफ्तारी और घटना को स्पष्ट करने की मांग को लेकर परिजन, व्यवसायी एवं स्थानीय लोगाें ने तीन घंटे तक थाने का घेराव किया। इस क्रम में थाना प्रभारी को बर्खास्त करो, डीएसपी मुर्दाबाद के नारे लगाये गए। हालांकि बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप से धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया, लेकिन दुकानें अभी भी बंद हैं। छतरपुर की तरह हरिहरगंज और नौडीहा बाजार और पिपरा में भी बंद का असर रहा। व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। हरिहरगंज में एनएच 98 पुराना बस स्टैंड के समीप सुबह 8 से 10 बजे तक शव के साथ दो घंटे तक सड़क जाम किया गया। अररूआ खुर्द कॉलेज मोड़ के पास भी सड़क जाम रखा गया था।
बताते चलें कि गुरूवार की दोपहर अपने पिता शंकर गुप्ता के साथ छतरपुर बाजार में कलेक्शन के लिए आए हरिहरगंज के युवा व्यवसायी शुभम गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने कार का शीशा उतरवा कर ड्राइवर सीट के बगल में बैठे शुभम को करीब 9 गोलियां मारी थी। छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के बाद मेदिनीनगर के निजी अस्पताल और फिर रांची रिम्स ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी थी। मौत की सूचना के बाद परिजन, व्यवसायी एवं स्थानीय लोगांे ने छतरपुर में मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। गुरूवार की देर रात शुभम के शव का एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया था। उसके शरीर में 9 जगह गोली लगने के निशान पाये गए थे, जबकि तीन बुलेट फंसी हुई मिली।
आन्दोलन का यह सिलसिला शुक्रवार को भी देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग सुबह सुबह सड़क पर उतर आए और थाना के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन तेज है। लीड मिली है, जल्द नतीजे पर पहुंचेंगे।
इधर जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है, जिसमें एसडीपीओ अजय कुमार के अलावा इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार, पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई रंजीत कुमार और प्रियरंजन कुमार शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप