हरिहरगंज के युवक की उड़ीसा में हत्या, चैनपुर के युवक की कानपुर में मौत

 


पलामू, 2 जनवरी (हि.स.)। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एक युवक की उड़ीसा में हत्या कर दी, वहीं चैनपुर के एक युवक की मजदूरी करने के दौरान छत से गिर जाने के कारण मौत हो गयी। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहिया गांव निवासी उमेश यादव (34) की हत्या उड़ीसा राज्य के कोरापुट जिले के ऑरीगुमा थाना क्षेत्र में कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने बीते 30 दिसबंर को युवक की हत्या की, जिसका शव मंगलवार को पैतृक गांव कुलहिया में पहुंचते ही कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया। वही गांव के नजदीक बतरे नदी में दाह संस्कार किया गया। मुखाग्नि पुत्र विक्की कुमार (12) ने दिया।

जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के औसाने के रहने वाले मजदूर विकास कुमार चौधरी (25) की मौत कानपुर में हो गयी। विकास तीन महीने पूर्व अपने छोटे भाई के साथ कानपुर के पावर प्लांट में मजदूरी करने गया था। एक जनवरी को छत से गिरने के बाद विकास गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसका इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर गांव से परिजन शव लेने के लिए कानपुर रवाना हो गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार विकास के घर के सभी पुरूष सदस्य गरीबी के कारण बाहर मजदूरी करने गए हुए हैं। पिता जहां दिल्ली में मजदूरी करते हैं, वहीं उसके दोनों भाई कानपुर में रहकर मजदूरी करते थे। देर रात डेड बॉडी गांव आने की संभावना है। इसके बाद विकास के शव का दाह संस्कार किया जायेगा। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप