हैशटैग आईएम वेरिफिएड वोटर सोशल मीडिया कैंपेन चला

 






-वीएचए से अपना नाम चेक करें, विसंगति पर फॉर्म 6, 7, 8 भरे: उपायुक्त

पलामू, 4 मार्च (हि.स.)। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से सोमवार को मेदिनीनगर शहर के शिवाजी मैदान में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत हैशटैग आईएम वेरिफिएडवोटर सोशल मीडिया कैंपेन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आज स्वीप कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया पर यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है, जिसका एकमात्र उद्देश्य है मतदाता जागरूकता व मतदाता के रूप में खुद को वेरिफिएड करना। खुद को वेरिफिएड करने से तात्पर्य है कि आप सभी अपने बूथ पर जाकर या वीएचए के माध्यम से अपना नाम ज़रूर चेक करें और अगर आपका नाम नहीं जुड़ा हो, या उसमें कोई विसंगति है तो फौरन संबंधित फॉर्म 6, 7, 8 भरे व जमा करें।

उन्होंने कहा कि तकनीक के इस युग में जहां मोबाइल के माध्यम से सारे कार्य हो रहें हैं इसी में शामिल है वीएचए एप। इस ऐप के जरिये निर्वाचन से जुड़े सारे कार्यों का निष्पादन किया जा सकता है। इस ऐप में इलेक्शन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध रहती है। उन्होंने कहा कि जब आप समुचित जानकारी के साथ मतदान करने जाते हैं तो उसके अपने फ़ायदाये हैं। इस तरह का कार्यक्रम भविष्य में भी चलाया जायेगा, ताकि जिले में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप