हैदरनगर स्टेशन पर लगा नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम

 


पलामू, 10 नवंबर (हि.स.)। सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड में स्थित हैदरनगर स्टेशन पर नया आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना की गई है। विभिन्न अवसंरचना उन्नयन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करने के उपरांत 09 नवंबर देर रात को नए सिस्टम के साथ परिचालन कार्य की शुरुआत की गई।

यार्ड रीमॉडलिंग करते हुए हैदरनगर स्टेशन पर 77 रुट की क्षमता वाले नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना की गई है। साथ ही वहां रेल खंड में समपार संख्या 47 एवं 51 को नए सिस्टम के साथ इंटरलॉकिंग युक्त किया गया है। नया इंटरलॉकिंग सिस्टम अत्याधुनिक सिग्नलिंग उपकरणों व सुविधाओं से युक्त है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में रेल अवसंरचना विकास एवं उन्नयन करते हुए रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सुचारू रेल परिचालन के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए हैदरनगर में नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाया गया।

विदित हो कि रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए सोन नगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना अति महत्वपूर्ण है। इस परियोजना के अंतर्गत हैदरनगर स्टेशन पर तीसरी लाइन से भी रेल परिचालन के लिए नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में व्यवस्था हो गई है।

इस स्टेशन पर नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम समग्र रूप में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होगा। विशेषकर इस क्षेत्र में कोयला लदी मालगाड़ियों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज एवं सुगम होगा। साथ ही संरक्षा भी और सुदृढ़ होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश