हाई स्कूल में संध्या चौपाल का आयोजन, त्योहार जैसा माहौल
पलामू, 17 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी 20 मई को चतरा लोकसभा के लिए मतदान होना है। मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को तरहसी के राजकीयकृत$ 2 उच्च विद्यालय में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त जावेद हुसैन, पांकी विधानसभा के एआरओ प्रीति किस्कू व उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू नाग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रियंका दीदी सबसे अरज कइले हो,मत भूलीह ए दीदी...
संध्या चौपाल में जेएसएलपीएस की सखी मंडल की प्रियंका दीदी ने अपने गीत प्रियंका दीदी सबसे अरज कइले हो, मत भूलीह ए दीदी, 20 तारीख के मतदान करे ज़रूर जईह हो, लफूवों के चक्कर में न पड़ीह और न केकरो से डेरईह हो, 20 मई के आपन भोट ज़रूर डलीह हो। इसके माध्यम से लोगों को 20 मई को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया।
रंगोली,नुक्कड़ नाटक,शायरी से किया गया प्रेरित
कार्यक्रम में 4 हज़ार से अधिक लोग जुटे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदियां उपस्थित थीं। सभी ने पहले मतदान बाद में जलपान का नारा बुलंद किया।
लोगों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि होली व छठ पर्व का त्योहार प्रत्येक वर्ष आता है, लेकिन लोकतंत्र का यह महात्योहार पांच वर्ष में सिर्फ एक बार आता है। इसलिए आप सभी 20 मई को मतदान ज़रूर करें। सभी को मतदान करने हेतु निमंत्रण करने आये हैं। उपायुक्त ने महिलाओं को अंचरा में शादी-विवाह की तर्ज पर चावल देकर मतदान करने हेतु आमंत्रण दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप