खूंटी में सरकार आपके द्वार शिविर में परिसंपत्तियों का वितरण
खूंटी, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के तोरपा प्रखंड की जरिया पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त लोकेश मिश्रा और उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह उपस्थित हुए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टॉल पर ग्रामीणों की समस्याओं एवं योजनाओं से लाभ प्राप्त करने संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये।
शिविर में उपायुक्त द्वारा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साइकिल वितरण योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, वृद्ध जनों को दिव्यांग यंत्र, सखी मंडल की दीदियों को आइडी कार्ड, जॉब कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन योजना के तहत लाभों का वितरण किया गया। धोती, साड़ी तथा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कंबल का वितरण भी किया गया। इसी कड़ी में कर्रा प्रखंड में आयोजित शिविर में परियोजना निदेशक आइटीडीए द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड सरकार द्वारा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित लोगों को जागरूक किया जा रहा। सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्राप्त हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिविर में आकर अपनी शिकायतें और समस्याओं से संबंधित आवेदन दें, यथासंभव निराकरण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश