कैश से मिला छुटकारा, रेलवे बुकिंग काउंटर पर लगेगा क्यूआर कोड
रामगढ़, 8 अगस्त (हि.स.)। रेलवे टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अब कैश को लेकर परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी। वह अब ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। रेलवे बुकिंग काउंटर पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है।
इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधा पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे हमेशा से यात्रियों के लिए टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने पर जोर देता रहा है। यूटीएस एप्लीकेशन, एटीवीएम, वाईटीएसके पहले से ही लागू है। इसी क्रम में धनबाद मंडल द्वारा कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी स्टेशनों पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।
बुकिंग काउंटर पर क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करने पर टिकट प्राप्त हो जाएगा। इस सुविधा से यात्री क्यूआर कोड को स्कैन करके कैशलेस तरीके से तुरंत एवं आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। जिससे टिकट प्राप्ति की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और साथ ही साथ काउंटर पर खुले पैसे की समस्या समाप्त हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना