पूर्व पीएम वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर कार्यशाला का आयोजन
रामगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर कार्यशाला और दीपोत्सव का आयाेजन किया गया। साथ ही जिला और मंडल के चौक चौराहे पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा परिसर पर स्वच्छता-अभियान, वीर बाल दिवस और मन की बात कार्यक्रम को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम में नवमनोनित मंडल अध्यक्षों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। विषय प्रवेश कराते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और वाजपेयी के जनशताब्दी पर जिले में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलने वाले आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।
बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेता रंजीत कुमार सिन्हा ने वाजपेयी को जनप्रिय वक्ता और कुशल रणनीतिकार बताया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ़ कूंटू बाबु ने कहा कि वाजपेयी का झारखंड हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने झारखंड को प्रदेश के रूप में स्थापित किया। वहीं चंद्रशेखर चौधरी ने वाजपेयी की कविता टूट सकते हैं पर झुक नहीं सकते, कदम मिला कर चलना होगा... को प्रस्तुत किया।
कार्यशाला में अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री विनोद कुमार, उमेश प्रसाद, राजेन्द्र कुशवाहा, बलराम महतो सहित सैकडों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश