गोड्डा में अदाणी स्कूल निर्माण के लिए भूमि पूजन
गोड्डा, 3 अप्रैल (हि.स.)। अदाणी पावर प्लांट के रैयतों और और प्लांट के आसपास के गांवों में रहने वाले गोड्डा वासियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से खोले जा रहे अदाणी स्कूल निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन कर जमीन समतलीकरण का काम शुरू किया गया।
समतलीकरण के काम की शुरुआत अदाणी पावर प्लांट के स्टेशन हेड रमेश झा और ऑपरेशन हेड प्रसून चक्रवर्ती ने किया। अदाणी विद्यालय का निर्माण मोतिया मौजा स्थित रानीटिकर गांव के समीप किया जा रहा है। इस स्कूल का निर्माण साढ़े तीन एकड़ जमीन पर किये जाने की योजना है। स्कूल के निर्माण में तकरीबन दो साल का समय लगने का अनुमान है। इस विद्यालय में कक्षा एक से 12 तक की पढ़ाई सीबीएससी बोर्ड के माध्यम से होगी।
भूमि पूजन के दौरान अदाणी पावर व अदाणी फाउंडेशन के कई अधिकारियों के साथ ग्रामीण उमेश यादव, शेखर मंडल, इंदुभूषण यादव, बलराम मंडल, राजू यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत/चंद्र प्रकाश