गोड्डा में अदाणी फाउंडेशन ने 13 जगहों पर लगाए प्याऊ

 


गोड्डा, 15 मई (हि.स.)। अदाणी फाउंडेशन ने मोतिया स्थित पावर प्लांट से लेकर गोड्डा शहर के लगभग सभी भीड़-भाड़ वाले 13 जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था कराई है। इससे चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को प्यास बुझाने में मदद मिल रही है।

इन स्थानों में अदाणी पावर प्लांट गेट के समीप, आईटीआई मोड़, रेलवे स्टेशन मोड़, करगिल चौक पर कचहरी गेट के सामने, बस स्टैंड के सामने, मिशन चौक के निकट, मेला मैदान के निकट सब्जी मंडी के सामने, रौतारा चौक, गंगटा काली मंदिर चौक, कदवा टोला, शिवपुर रत्नेश्नर धाम मंदिर के निकट, गोड्डा सदर अस्पताल के निकट, हटिया चौक हनुमान मंदिर के निकट हैं। सुबह-शाम घड़ों में पानी भरने के लिए कर्मचारी की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत/चंद्र प्रकाश