घर से 150 मीटर दूर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
पलामू, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदगंज-कोसियारा रेलवे स्टेशन के बीच माली रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक से 20 फीट की दूरी पर सोमवार को एक युवक का शव मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मोहम्मदगंज पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी के निर्देश पर एएसआई विपिन ठाकुर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है। युवक की पहचान माली गांव निवासी नितेश कुमार (26 ) के रूप में हुई है। मृत युवक का घर घटना स्थल से महज 150 मीटर की दूरी पर है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वही स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि घटना किस कारण हुई है, इस पर कोई खुल कर कुछ नहीं बोल रहा है। मृतक के पिता राजेश्वर पासवान ने बताया कि नितेश कुमार रविवार की रात्रि में 10 बजे खाना खाकर बाहर निकाला था, जिसके कुछ देर बाद उसका फोन ऑफ बताने लगा। रात्रि में एक बजे वह आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन रेलवे ट्रैक के पास शव होने की सूचना मिली, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए।
थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि घटना संदेहास्पद है। यह हत्या है या दुर्घटना, पुलिस मामले की अग्रेतर कार्रवाई व छानबीन में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप