रामगढ़ में गणेश पूजा के दौरान हुडदंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर

 


रामगढ़, 7 सितंबर (हि.स.)। जिले में गणेश पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। शहर के झंडा चौक तहसील कार्यालय में शनिवार की शाम इस पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक भी की गई। इस बैठक में एसडीओ आशीष गंगवार ने पूजा कमेटी के अध्यक्षों और पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल में पूजन कार्यक्रम संपन्न करने का निर्देश दिया।

एसडीओ ने कहा कि पूजा कमेटी के वॉलिंटियर्स अलर्ट रहें। हर पूजा पंडाल के पास सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की गई है। इस दौरान हुड़दंगियों पर पूरी नजर रहेगी। किसी भी हालत में शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी भी सुरक्षा का जायजा लेंगे। पूजा पंडालों में सीसीटीवी और सुरक्षा के इंतजाम होंगे। प्रवेश और निकास द्वारा की व्यवस्था पूजा समिति बेहतर रखेगी ताकि सड़क जान की स्थिति ना बने। हालांकि, पूजा को लेकर शहर की सड़कों पर नो एंट्री लगा दी गई है। रात में कोई भी भारी वाहन या छोटे वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। एसडीओ ने बताया कि नशे की हालत में बाइक पर घूमने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। महिलाओं से छेड़खानी करने वालों पर भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

बैठक में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद प्रभारी थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, समाजसेवी कमल बगड़िया, इंद्रपाल सिंह सैनी, अभिमन्यु चौधरी, आसिफ इकबाल के अलावा सभी पूजा कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश