रामगढ़ महाविद्यालय से चार स्वयंसेवक पीआरडी कैंप के लिए हुए चयनित
रामगढ़, 18 सितंबर (हि.स.)।रामगढ़ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के यूनिट एक से चार स्वयंसेवक को पीआरडी कैंप के लिए चयनित किया गया है। इनका चयन विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग में हुआ है। सभी चयनित विद्यार्थी बुधवार को पटना के लिए रवाना हो गए। चयनित विद्यार्थियों में रौशन कुमार, विकास करमाली, निरुपमा कुमारी और खुशी अग्रवाल शामिल हैं। चारों स्वयंसेवकों का चयन उनके लगन, उत्साह और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति जागरूकता व कर्तव्य निष्ठा को दर्शाता है।
रामगढ़ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रत्ना पांडे ने विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति युवाओं में सजगता एकता और समर्पण की भावना अति आवश्यक है। क्योंकि युवा ही हमारा भविष्य हैं। यूनिट - एक की प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. कामना राय ने कहा कि राष्ट्र की पहचान हमारे युवाओं से है। देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए युवाओं में एकता , समर्पण और त्याग की भावना का होना अति आवश्यक है।
कॉलेज के प्रो इंचार्ज डॉ रणविजय देव, रामगढ़ महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सरिता सिंह, डॉ आर.के उपाध्याय और यूनिट -2 की प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ.अनामिका ने चयनित स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश