भोपाल में आयोजित होनेवाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेंगे खूंटी के चार शूटर्स रवाना
खूंटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी राइफल क्लब के चार शूटर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होनेवाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों में सास्वत तिवारी, ज्योति रानी, प्रवीण हेरेंज और रचित रंजन प्रसाद शामिल हैं। खिलाड़ियों को सोमवार को रांची खेलगांव के लिए रवाना किया गया। मौके पर राइफल क्लब के अध्यक्ष सह एसडीओ अनिकेत सचान ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में खूंटी के शूटर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आगे भी अपना प्रदर्शन को बेहतर बनायें रखें। उन्होंने खिलाड़ियों को लक्ष्य पर ध्यान देकर खेलने की अपील की। एसडीओ ने जिले में 50 मीटर शूटिंग रेंज शुरू करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया। इसके लिए उन्होंने स्थल चयन करने को कहा। क्लब के कोच सह सचिव अनुज कुमार ने बताया कि चारों खिलाड़ियों का सितंबर में रांची खेलगांव में आयोजित प्रतियोगिता में चयन हुआ था। उन्हें भोपाल रवाना करने से पूर्व खेलगांव में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद 26 दिसंबर को भोपाल रवाना होंगे। वहां 28 दिसंबर से खेलो इंडिया के तहत आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। मौके पर डीएवी स्कूल के शारीरिक शिक्षक मृत्युंजय कुमार, क्लब के सदस्य विपुल जायसवाल, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल