राजस्व और अधीनस्थ से संबंधित दिवसीय विशेष लोक अदालत का शुभारंभ
खूंटी, 21 नवंबर (हि.स.)। झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर खूंटी में राजस्व एवं अधीनस्थ से संबंधित चार दिवसीय विशेष लोक अदालत का शुभारंभ हुआ। मंगलवार से शुक्रवार तक चलने वाली इस विशेष लोक अदालत का उद्घाटन डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने किया।
इस विशेष लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय खूंटी और अनुमंडलीय न्यायालय-कार्यालय में राजस्व एवं अधीनस्थ से संबंधित वादों का सुलह समझौता कराया जा रहा है। डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने लोगों से अपील की है कि चार दिवसीय विशेष लोक अदालत में आकर अपने लंबित दीवानी (जमीन जायदाद) एवं राजस्व से संबंधित वादों को सुलह के आधार पर समाप्त कराएं।
उन्होंने लोगों से अपने राजस्व एवं अधीनस्थ से संबंधित विवादों को विशेष लोक अदालत में आकर सुलह समझौता के आधार पर समाप्त कराकर विवादों में लगने वाले समय एवं अत्यधिक खर्च से बचत की अपील की है। इस अवसर पर जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, सभी एलएडीसी राजीव कमल, नम्रता कुमारी, अमरदीप कुमार, रविकांत शर्मा, डालसा के स्टाफ अवनीश भारद्वाज सहित पीएलवी नरेश कुमार महतो, अंजू कच्छप आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल