सांसद खेल महोत्सव का रामटहल ने किया शुभारंभ
रांची, 06 दिसंबर (हि.स.)। रांची के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामटहल चौधरी ने शनिवार को खिजरी विधानसभा क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल महासंगम का शुभारंभ शेख भिखारी स्टेडियम ओरमांझी में किया।
सांसद खेल महोत्सव के तहत रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के सौजन्य से हो रहे इस महासंगम में 50 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। पुरुष और महिला, दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा। इस खेल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करना और खेल में आगे बढ़ाना और गांव के बच्चे के प्रतिभा को आगे लाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मौका दिलाना है।
मौके पर दिलीप मेहता, सुनील महतो, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेन्द्र शाही, राजेश गुप्ता, प्रमोद सिंह, सिकंदर महतो, अनुराधा मुंडा, दीपक बड़ाइक, धनराज वेदिया, अलखनाथ महतो सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे